TVS Motor ने लाया 2025 मॉडल की नई TVS Ronin 225 बाइक गरीबो के सपने हुए साकार।
225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया हैं।
माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर जिससे लंबी दूरी यात्रा हुआ आसान।
इसके बेस वैरिएंट की (एक्स-शोरूम) कीमत 1.35 लाख रुपये है। वहीं पर मिड वैरिएंट की (एक्स-शोरूम) कीमत 1.49 लाख रुपये है।
इस नई TVS बाइक की सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलेगा।
जो 20.4bhp पावर के साथ 19.9Nm टर्क जनरेट करता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डुअल-चैनल ABS का फीचर मिल रहा है। जिससे कंट्रोलिंग हुआ आसान।
फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर है और इस बाइक का वजन 160 किलोग्राम है।