Honda Shine 100 DX बाइक एक्स‑शोरूम की कीमत लगभग ₹72,000 दिया गया है।

स्टाइलिश लुक, स्मूद परफॉर्मेंस के साथ ये मोटरसाइकिल भारत में 1 अगस्त 2025 से बुकिंग शुरू होगी।

इस बाइक में कंपनी ने 98.98cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।

इसमें 7.28bhp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक और 168 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल रहा है।

Shine 100 DX में हेडलैंप, प्रीमियम क्वालिटी का टेललाइट और इंडिकेटर्स मिलेंगे। इसमें आकर्षक कलर ऑप्शन है।

इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स और Combi Brake System (CBS) दिया गया है।