
Royal Enfield भारतीय बाजार में फिर से लाई, Royal Enfield Classic 650 लॉन्च कर दिया है जिससे पावरफुल इंजन के साथ ही नये फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस बल्कि Classic 650 के तीनों वैरिएंट अलग और बेहद आकर्षक रंगों और डिजाइन के साथ आएंगे। हॉटरॉड वैरिएंट इसका सबसे सस्ता वैरिएंट होगा और शानदार लुक से साथ पेश कर रही है। यह मोटरसाइकिल हर भारतीय युवाओ के लिए लोकप्रिय है। इस मोटरसाइकिल का (एक्स-शोरूम) प्राइस 3,37,000 रुपए रखा गया है आइए जानते है Royal Enfield Classic 650cc बाइक की सारी जानकारी डिटेल्स में बात करते है
Royal Enfield Classic 650 का डिजाइन और लुक

नई Classic 650 में रॉयल एनफील्ड की पुरानी बाइक्स का डिजाइन जैसे दिखने में है, बल्कि यह आधुनिक तौर से बनाया गया है। इसमें सभी जानकारी आपको एक नजर में मिलेंगे। इसमें चौड़े MRF के टायर भी दिए गए है, जिससे यह बाइक बहुत शानदार लुक दिखता है इसमें हैंडल बार काफी बड़ा है जिसके वजह से राइडिंग करने में हल्का महसूस मिलता है, टर्निंग रेडियस काफी बेस्ट है ताकि आराम से मोड़ सकते है।
पहले वाली Classic 350 से शानदार लुक दे रहा है इसमें बेस्ट क्वालिटी और मजबूत फ्रेम लगा है। इसमें चमकदार एल्यूमीनियम और क्रोम फिनिश है। इसमें स्प्लिट सीट मिल जाती है काफी बढ़िया रहने वाला है क्लासिक 650 में LED हेडलाइट बेस्ट मिलेगा और इंडिकेटर मूविंग वाला मिल जायेगा। स्पीडो मीटर एनालॉग लगा है इसमें छोटी सी डिस्प्ले मिल जाती है इसमें पूरी डिटेल्स पता चलता है इसमें सिंगल हॉर्न मिलेगा टैंक फ्यूल का कलर डिजाइन काफी हद क्वालिटी का दिख रहा है। और इसमें 4 अट्रेक्टिव कलर ऑप्शंस उपलब्ध है, इसको देखने में जबरजस्त लुक दिखता है और भी इसके खुबिया है।
पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
Royal Enfield Classic 650 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 648cc का एयर और ऑयल कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 47hp दमदार पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 14.8 लीटर का फ्यूल टैंक जोकि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) सिस्टम दिया है। जिससे एक बार फुल टैंक में लंबी दूरी तक सफर संभव है।
और खूबिया, साथ ही USB चार्जर भी मिलता है फ्रंट में 320mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 270mm का डिस्क ब्रेक होंगे, साथ ही डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलेगा, जिससे हाई-स्पीड परफॉर्मेंस सुरक्षित होगी। जिससे ब्रेकिंग पावर शानदार होगी। 243 किलोग्राम का वजन है जिससे चलने में हल्का महसूस मिलता है। बाइक का लो एंड टॉर्क इसे शहर और हाईवे दोनों के लिए बेहतरीन बनाता है।
Royal Enfield Classic 650 की फीचर्स

Royal Enfield Classic 650 की फीचर्स की बात करे तो इसमें एक छोटी सी LCD डिस्प्ले स्क्रीन है जिसमें ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और वॉच समेत और भी जरूरी जानकारियां देखी जा सकती हैं। इसमें 4 अट्रेक्टिव कलर ऑप्शंस उपलब्ध है। जो कि कंफर्ट और राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।
ये भी पढ़ें:नई Yamaha MT-15: धमाकेदार बाइक, भारत में लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स
फीचर और विवरण
फीचर | विवरण |
इंजन | 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-ऑयल कूल्ड |
पावर आउटपुट | 47 bh |
टॉर्क | 52.3Nm |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड गियरबॉक्स + स्लिपर क्लच |
टॉप स्पीड | 160-170 km/h (अनुमानित) |
माइलेज | 22-25 km/L |
फ्यूल टैंक | 14.8 लीटर |
ब्रेकिंग सिस्टम | डुअल-चैनल ABS |
Royal Enfield Classic 650 की कीमत
इस बाइक की कुल 4 अट्रेक्टिव कलर ऑप्शन में पेश किया है,जिसमें ब्रंटिंगथोरपे ब्लू (एक्स-शोरूम) 3.37 लाख रुपये, वल्लम रेड (एक्स-शोरूम) 3.37 लाख रुपये, टील (एक्स-शोरूम) 3.41 लाख रुपये और ब्लैक क्रोम (एक्स-शोरूम) 3.50 लाख रुपये की कीमत रखी गई है। कंपनी का कहना है कि नई Classic 650 आज से बुकिंग सुरु कर दी गई है। इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी।
Royal Enfield Classic 650 शानदार माइलेज और टॉप स्पीड
इस बाइक में माइलेज की बात की जाये तो 22-25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की उम्मीद है, बल्कि चालक कंडीशन पर निर्भर करता है गर तेज़ गति से चलाया जाए, तो माइलेज कम हो सकता है। ये बाइक पेट्रोल फ्यूल से चलती है। और लंबी दूरी तय करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। इसकी टॉप स्पीड की बात की जाये तो 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा अनुमानित है। यह बाइक की खास बात यह है कि बेहतरीन लुक दिखता है।