
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के तेजी से बढ़ते बाजार में Hero MotoCorp ने भी एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम Vida VX2 रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबित, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 142 किलोमीटर तक जाएगी। इसकी कीमत बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर कम है। इतना ही नहीं बल्कि इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी, स्मार्ट फीचर्स और शानदार रेंज का मेल देखने को मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी पैक, शानदार मोटर परफॉर्मेंस, और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दी गई है। ये स्कूटर दो वेरियंट्स Vida VX2 Go और Vida VX2 Plus में लॉन्च किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक, ओला S1 और TVS आईक्यूब को टक्कर देगा। आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vida VX2: स्पेसिफिकेशन्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें इसमें दो वेरियंट्स में पेश किया गया है Vida VX2 Go और Vida VX2 Plus है। इसमें डिज़ाइन लुक के साथ LED हेडलाइट, LED लेटलाइट, LED इंडिकेटर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दी गई है, बल्कि इस स्कूटर को इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है। यही देखते हुए लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है। फास्ट फ़ोन को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग सुविधा मिल रहा है।

इसमें काफी लंबी सीट का उपयोग किया गया है जिससे दो लोग आसानी से बैठ सकें। 4.3 इंच LCD यूनिट और 4.3 इंच TFT स्क्रीन दी गई है, जिससे पूरी जानकारी मिल सकें। खास बात यह है कि इसमें 12 इंच के पहिये का प्रयोग किया गया है VX2 Go में 32.2 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है वहीं पर VX2 Plus में दो बैटरी पैक होने की वजह से 27.2 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है। जोकि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूट हेलमेट और कुछ सामान रख सकते है। इस नए Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 7 नए कलर ऑप्शन मिल रहे है।
Vida VX2: नए मॉडल की कीमत
इस Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरियंट्स में उतारा गया है- VX2 Plus और VX2 Go के (BaaS) बैटरी-ए-ए-सर्विस (एक्स-शोरूम) की कीमत क्रमशः 54,490 रुपये और 64,990 रुपये है। वहीं पर बिना (BaaS) बैटरी-ए-ए-सर्विस के कीमत बढ़ जाते है, जैसे VX2 Plus मॉडल की शुरुआती कीमत 1,09,990 रुपये है और VX2 Go मॉडल की शुरुआती कीमत 99,490 रुपये रखा गया है। Vida की EV इकोसिस्टम भारत में सबसे बड़ा माना जाता है इसमें 3,600 से अधिक चार्जिंग पॉइंट और 500 से अधिक सर्विस सेंटर हैं।

चेयरमैन डॉ. पवन मुंजाल का कहना है कि VIDA सिर्फ गाड़िया नहीं बना रही है, बल्कि भविष्य के लिए बेहतर बनेगी। इस Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर को हम सिर्फ शहरों में ही नहीं, बल्कि पुरे भारत और पूरी दुनिया में चला सकते हैं। ये दोनों Vida के नए मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर युवाओं और डेली कम्यूटर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता हैं।
Vida VX2: बैटरी और रेंज

Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज की बात करें, तो जहां VX2 Go में सिंगल बैटरी पैक के साथ 2.2 kWh बैटरी लगी है, 92 किलोमीटर रेंज मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं पर VX2 Plus में दो बैटरी पैक के साथ 3.4 kWh बैटरी लगी है। 142 किलोमीटर रेंज मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। Vida VX2 में फास्ट चार्जिंग की सुविधा है इसकी बैटरी को केवल 60 मिनटों में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते है। IDC के मुताबित इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है। इस स्कूटर का परफॉर्मेंस काफी अच्छा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Hero Splendor Electric Bike: आ रही है कम कीमत में, जबरजस्त बाइक, एक चार्ज में तय करें लंबी दूरी