
Vivo एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में धमाका करने के लिए चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किये गए है जिसमे Vivo X300 और Vivo X300 Pro मिल रहे है। इन दोनों हैंडसेट फोन में MediaTek Dimensity 9500 का लेटेस्ट वर्जन का प्रोसेसर दिया गया है और दोनों ही फोन में Android 16 आधारित OriginOS 6 पर काम करता है। इसमें कंपनी की तरफ से Zeiss इंजीनियर्ड कैमरा और V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप मिल रहा है।
X300 में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि Vivo X300 Pro में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। Vivo X सीरीज़ हमेशा से अपने कैमरा इनोवेशन और प्रीमियम लुक के लिए जानी जाती है। आइए जानते है इसके कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Vivo X300 Pro और Vivo X300 की कीमत कितनी है
Vivo X300 Pro स्मार्टफोन को चार ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,299 युआन (लगभग 65,900 रपये) है, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन (लगभग 74,600 रुपये), 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,699 युआन (लगभग 83,300 रुपये) और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज सैटेलाइट कॉम्युनिकेशन एडिशन की कीमत 8,299 युआन (लगभग 1,03,200 रुपये) रखा गया है। यह फोन चार कलर में उपलब्ध है जैसे वाइल्डरनेस ब्राउन, सिंपल व्हाइट, फ्री ब्लू और प्योर ब्लैक कलर शामिल है।
Vivo X300 स्मार्टफोन को पांच ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमे 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (लगभग 54,700 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन (लगभग 58,400 रुपये) है, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन (लगभग 62.100 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 5,299 युआन (लगभग 65,900 रुपये) और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 5,799 युआन (लगभग 72,900 रुपये) रखा गया है। यह फोन फ्री ब्लू, कम्फर्टेबल पर्पल, प्योर ब्लैक और लकी जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo X300 Pro का शानदार डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo X300 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें, तो 6.31 इंच का 1.5K (2,640×1,216 pixels) वाला फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले मिल रहा है। और Vivo X300 Pro में 6.78 इंच का 1.5K वाला BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले मिल रहा है। इस दोनों हैंडसेट फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग अनुभव स्मूद रहेगा।
Vivo X300 Pro का दमदार प्रोसेसर और स्पीड
प्रोसेसिंग के लिए फोन में लेटेस्ट वर्जन का MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस किया गया है। फोन में 16 गब्ब रैम LPDDR5x RAM है और UFS 4.1 स्टोरेज मिलता है। कंपनी की तरफ से पावर वाला Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर काम करता है। यह फोन जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है, जिससे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग बेहद स्मूद हो जाती है।
Vivo X300 Pro और Vivo X300 का जबरजस्त कैमरा

Vivo X300 Pro की कैमरा की करें, तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 मेन कैमरा मिलता है, जो बढ़िया डायनामिक रेंज और कम लाइट प्रदर्शन देने में सक्षम हो सकता है। ये फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आता है। 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप OIS सपोर्टेड लेंस मिल रहा है। वहीं पर सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बड़ी बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग
Vivo X300 की बैटरी की बात करें, तो इसमें 6,040mAh की दमदार बैटरी दी गई है और Vivo X300 Pro स्मार्टफोन में 6,510mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। इन दोनों फोन के बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और 40W वायरेलस चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। एक बार फुल चार्ज करने पर दिनभर का बैकअप मिलेगा।
कनेक्टिविटी और एडवांस फीचर्स

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस डिवाइस में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB 3.2 Gen 1 Type-C का सपोर्ट दिया गया है। IR ब्लास्टर भी देखने को मिल रहा है। फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस किया गया है। ऐसी के साथ डुअल स्पीकर मिल रहा है। Vivo X300 Pro फोन के डाइमेंशन 161.98×75.48×7.99mm हैं और वजन 226 ग्राम का है। और Vivo X300 फोन के डाइमेंशन 150.57×71.92×7.95mm और वजन 190 ग्राम है।
डिस्क्लेमर : इस लेख में दी गई सभी जानकारी लीक्स, रिपोर्ट्स और ऑनलाइन स्रोतों पर आधारित है। किसी भी मॉडल का फोन खरीदने से पहले स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की जानकारी Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट या आधिकारिक घोषणा की पुष्टि अवश्य करें।
यह भी पढ़ें :-
Vivo V60e 5G लॉन्च: 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo V60 Lite 5G: 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
